Fraud in Jalandhar : रशिया में होटल की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले Agent ने नहीं लौटाई नकदी, केस दर्ज
विदेश पहुंचे तो पता चला Fraud हुआ, वहां गलत काम के लिए कहा गया मना किया तो एजेंट के आदमी ने दो दिन खाना नहीं दिया, परिजनों ने… पढ़े पूरी खबर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पैसे लेकर गलत काम के लिए विदेश भेज Fraud करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रैवल एजेंट ने युवक को होटल में काम की कहकर रशिया भेज दिया था, लेकिन वहां उसे पता चला एजेंट ने उसे गुमराह करके भेजा है, जिसके बाद वापस घर लौटा आया। उसने घर आकर एजेंट से पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। शिकायत के बाद थाना छह की पुलिस ने एजेंट करण एन्क्लेव में रहने वाले मनी मुगलानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बस्ती दानिशमदा के वाले अरुण ने बताया कि वह फैक्ट्री में काम करता था। दो साल पहले उसका दोस्त उक्त एजेंट के जरिए दुबई में किया था और वह कुछ समय पहले वापस लौटा था। उसके उक्त एजेंट के बारे में बताया था। उसकी एजेंट के साथ काल पर बात हुई तो एजेंट ने उसे बस स्टैंड के पास दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया, जहां वह अपने दोस्त के साथ उसे मिलने के लिए गया।
एजेंट ने दोनों को रशिया वर्क परमिट पर चार चार लाख रूपये में भेजने का झांसा दिया और कहां कि काम होटल में काम करना पड़ेगा, जिसके बाद दोनों दोस्तों ने जाने के पासपोर्ट दे दिए। एक महीने के अंदर दोनों का वीजा आ गया और एजेंट को दोनों ने चार चार लाख रुपये दे दिए। फ्लाइट लेकर वह रशिया पहुंचे तो उन्हें होटल का काम नहीं बल्कि गलत काम करने के लिए कहा गया, जिसे उसने करने से मना कर दिया तो एजेंट के साथियों ने उसे दो दिन खाना नहीं दिया। दूसरे उसने परिवार के साथ काल पर बात की तो परिवार ने उसे कर्ज उठाकर एयर टिकट भेजी और वह वापस लौटा।