Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचारसाहिबजादा अजीत सिंह नगर

Fraud : एब्रॉड एजुकेशन एंड Immigration सर्विस ने मोगा की युवती से स्टडी वीजा के नाम पर की ठगी, कनाडा भेजना था

Spread the love

Fraud करने वाले डायरेक्टर पूजा महाजन, विवेक सैनी, गोगी मेहरा और के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। एक और Fraud का मामला सामने आया है जहां स्टडी वीजा के नाम पर धोखाधड़ी की गई। छोटी बारादरी के क्रिस्टल प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस के एजेंटों ने मोगा की क्लाइंट को कनाडा में स्टडी वीजा पर भेजने का झांसा देकर उससे 6.81 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। एनआरआई थाने की पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर इमीग्रेशन के मालिक विवेक सैनी पुत्र तरलोचन सिंह निवासी सैक्टर 4 मुंडी खरड़, गोगी मेहरा निवासी रामपुरी मोहल्ला कांगड़ा और डायरेक्टर पूजका महाजन पत्नी लविश महाजन निवासी सन्नी एन्क्लेव खरड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अमनदीप कौर पुत्री बच्तिर सिंह निवासी मोगा ने कहा कि उसने इश्तेहार देख कर एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस के यहां संर्पक किया था। इन लोगों का चंडीगढ़ के सैक्टर 42 सी में भी एक ऑफिस है। अमनदीप कौर का स्टडी वीजा लगाने के लिए अलग-अलग समय में उसे विवेक सैनी, गोगी मेहरा और पूजा महाजन मिलते रहे। अमनदीप कौर का कहना है कि उक्त लोगों ने उससे कानाडा के कालेज में फीस जमा करवाने और स्टडी वीजा लगवाने के लिए 681770 रुपए ले लिए और कोई रसीद तक नहीं दी।

इस दौरान काफी समय बीत जाने के बाद पीड़िता ने जब अपनी फाइल के बारे पूछना शुरू किया तो उक्त लोगों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और मांगने पर फीस की रसीद भी नहीं दी। अमनदीप कौर ने खुद कालेज के साथ संपर्क करके अपनी फीस के बारे पूछा तो पता लगा कि एब्रॉड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विस की तरफ से ऐसी कोई फीस चुकाई ही नहीं गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और संचालकों को तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *