ED रेड के बाद रिची ट्रैवल केस में भाजपा नेता ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग, करोड़ों रूपए और जेवर बरामद हुए थे
#EDRaid #RichieTravel #DunkiRoute #HumanTrafficking #MoneyLaundering #AmitShah #BJP #HighLevelInquiry #Jalandhar #EDAction #CrimeNews #BreakingNews #DunkiNetwork #IllegalImmigration
जालंधर। रिची ट्रैवल के दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद मामला और भी गंभीर होता नजर आ रहा है। भाजपा नेता अरविंद मिश्रा ने इस पूरे प्रकरण में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

अरविंद मिश्रा ने कहा कि ईडी की रेड में अमेरिका में डंकी रूट के जरिए लोगों को भेजने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी की है।

उन्होंने कहा कि रिची ट्रैवल समेत कई एजेंटों के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी और कीमती गहनों की बरामदगी यह संकेत देती है कि यदि जांच को सही दिशा में आगे बढ़ाया गया तो मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई काले कारनामे बेनकाब हो सकते हैं।
ED Raid: जालंधर में 13 ट्रैवल एजेंटों के ठिकानों पर छापेमारी313 किलो चांदी, 6 किलो सोना और 4.62 करोड़ नकद बरामद
जालंधर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिची ट्रैवल समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कुल 13 ठिकानों पर छापेमारी कर डंकी रूट नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, रिची ट्रैवल का नेटवर्क पंजाब से लेकर कई देशों तक फैला हुआ है और खाड़ी देशों के रास्ते मानव तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।

ईडी की कार्रवाई में करीब 19.13 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और चांदी बरामद की गई है। यह छापेमारी 18 दिसंबर 2025 को जालंधर जोन की टीम द्वारा एक साथ कई राज्यों में की गई।
दिल्ली में मिला ‘कुबेर’ का खजाना
#CashRecovery #GoldSilver #EDInvestigationईडी की शुरुआती जांच में दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने की ईंटें बरामद की गई हैं।
बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 19.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, चैट रिकॉर्ड और डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं।
जालंधर में रिची ट्रैवल के ऑफिस और घर पर छापा
#JalandharBusStand #EDSearch
ईडी की टीम ने जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित रिची ट्रैवल के कार्यालय और जसवंत नगर में मालिक के घर पर भी छापेमारी की। यहां से मोबाइल फोन, अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों से जुड़े डंकी रूट मामलों की जांच का हिस्सा है।
5 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त, जांच जारी
#PropertyAttached #EDUpdates
इससे पहले ईडी डंकी रूट मामले में ट्रैवल एजेंटों की करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। जांच के दौरान सामने आया कि लोगों को अवैध रूप से मैक्सिको बॉर्डर के रास्ते अमेरिका भेजा जाता था, जिसके बदले 70 से 80 लाख रुपये तक वसूले जाते थे।
डंकी रूट का संगठित नेटवर्क बेनकाब
#OrganisedCrime #DunkiRoute #USA
ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह एक संगठित और बहुस्तरीय नेटवर्क है, जिसमें ट्रैवल एजेंट, बिचौलिए, ‘डंकर’, विदेशी संपर्क, हवाला ऑपरेटर और ठहरने-खाने की व्यवस्था करने वाले लोग शामिल हैं।
सूत्रों का दावा है कि इस नेटवर्क में कुछ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
