धुंध का कहर: एक्सीडेंट के बाद फ्लाईओवर पर लटकी गई यूपी रोडवेज की बस, जालंधर-लुधियाना हाईवे पर फिल्लौर में हादसा; गनीमत है सवारियां कम थी… देखें तस्वीरें
जालंधर की प्राइवेट बस ने मारी टक्कर, एसी बस दूसरी डिवाइडर पर चढ़ीं… पुलिस ने बसें हटवा कर हाईवे क्लियर कर जाम खुलवाया
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब में जालंधर देहात के कस्बा फिल्लौर में धुंध में बड़ा हादसा हो गया जहां लुधियाना जालंधर हाईवे पर अंबेडकर फ्लाईओवर पर 2 बसें आपस में टकरा गईं। इससे यूपी रोडवेज में सवार 2-3 यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद यूपी रोडवेज की बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे लटक गई और जालंधर की प्राइवेट एक बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बसों को हटवा कर हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।
पुलिस और लोग बोले- प्राइवेट बस ने पीछे से मारी टक्कर, प्राइवेट बस में नहीं थी सवारियां
मौके पर जांच के लिए पहुंचे एएसआई जसविंदर सिंह बताया है कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ है। घनी धुंध के कारण बसें आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि घटना में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। प्राइवेट बस ने पीछे से यूपी रोडवेज की बस को टक्कर मारी है।
सभी यात्रियों सुरक्षित निकाल लिया है जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज करवा दिया गया है। क्रेन की मदद से दोनों बसों को साइड पर करवा दिया गया है, जिससे हाईवे दोबारा से शुरू हो गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी वरकम सिंह ने कहा कि रोडवेज की बस कोहरे की वजह से धीरे-धीरे चल रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक स्लीपर ने रोडवेज को टक्कर मार दी।
इससे रोडवेज बस कंट्रोल नहीं हुई, और पुल की रेलिंग तोड़ती हुई आधी नीचे लटक गई। हालांकि, बस में कुछेक सवारियां थीं, जिन्हें फौरन उतार दिया गया। बाकी रोडवेज में सवार किसी को भी चोट नहीं लगी। इसके अलावा स्लीपर बस में कोई सवारी नहीं थी। उसमें ड्राइवर और कंडक्टर थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। वह भी बस को टक्कर के बाद कंट्रोल नहीं कर पाया था, और बस डिवाइडर पर चढ़ गई।