धुंध का कहर: लुधियाना-बरनाला स्टेट हाईवे पर कई वाहन की भिड़ंत, युवती की मौत और कई घायल… लगा लंबा जाम, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, जालंधर। लुधियाना बरनाला स्टेट हाईवे पर गाँव बजीदके कला के पास धुंध के कारण हुए भीषण एक्सीडेंट में 5 वाहन टकराये, एक युवा लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में बस ट्रक और गाड़ियां आपस में टकराई जिनके परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबाजाम लग गया, पुलिस वाहनों को हटवा कर हाईवे क्लियर करने में लगी हुई है ताकि धुंध और वाहन न टकरा जाए।