Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Firing Incident in Jalandhar New : सरेआम अवतार नगर में मामूली विवाद में मारी गोलियां, 2 युवकों को हालत गंभीर… देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Firing Incident in Jalandhar) महानगर जालंधर में चुनावी सरगर्मियों के बीच अवतार नगर 13 नंबर गली के पास मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 2 युवकों को गोलियां मार दी। घटना के बाद दोनों युवकों की हालत नाज़ुक हैं। दोनों की पहचान हनी चहल और करणवीर के रूप में हुई है।

आसपास के लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है।वहीं, गोली मारने वाले आरोपी की पहचान गुरविंदर बाबा के रूप में हुई है। घटना अवतार नगर 13 नंबर गली में हुई है। मामले सूचना पर पहुंची थाना भार्गव कैंप की पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *