Firing in Jalandhar: नहीं थम रही वारदात, दिन दहाड़े पंप मैनेजर को मारी गोलियां; भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
पेट और पैर में गोली लगने से व्यक्ति की हालत गंभीर, कल भी जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को हथियार के बल पर लूटा था
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर में दाना मंडी के पास पेट्रोल पंप मैनेजर पर दिन दहाड़े गोलियां चला लुटेरे फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पंप के मैनेजर से कैश लेकर बिना नंबरी मोटरसाइकिल से भाग निकले। बाइक पर 3 लुटेरों ने आए थे जिन्होंने पल्सर चालक पर गोली चलाई। गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं घटना स्थल से एक खोल बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि लुटेरे कितना कैश लेकर फरार हो गए, इसके बारे में पता नहीं चल सका। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि 2 गोलियां घटना स्थल पर चलाई गई। लुटेरों द्वारा इससे पहले पीछे भी फायरिंग की गई।

थाना 2 की पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मौके पर चश्मदीद का कहना है कि घायल व्यक्ति के एक पेट में और एक टांग में लगी है।चश्मदीद ने कहा कि बाइक सवार लुटेरों ने पहले बाइक सवार को बाइक से गिराया। इस दौरान वह भागकर उसे उठाने के लिए जाने लगा तो लुटेरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और व्यक्ति से बैग छीनकर फरार हो गए। कहा जा रहा है कि व्यक्ति कैश लेकर बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया। लोगों ने बताया कि लुटेरे की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। वहीं दिन दहाड़े गोलियां चलने को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल उठने शुरू हो गए।
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारकर लिया जाएगा।