Firing In Jalandhar : शाहकोट में माफिया ने माइनिंग टीम को घेरकर किया हमला, कुछ फायरिंग कर जान बचा भागे तो कुछ को पुलिस ने छुड़वाया… पढ़े पूरी खबर
Jalandhar पुलिस ने 30 अज्ञात हमलावरों पर दर्ज किया केस, पुलिस लोगों की पहचान में जुटी, हमलावरों ने गाड़ी भी तोड़ी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar देहात के कस्बा शाहकोट में फरीदकोट की माइनिंग फ्लाइंग टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान माइनिंग फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने कई राउंड फायरिंग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जिला माइनिंग ऑफिसर की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी फरीदकोट की टीम
फरीदकोट के जिला माइनिंग ऑफिसर जगदीश सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से मिली लोकेशन के आधार पर उनकी फ्लाइंग टीम शाहकोट में दरिया किनारे हो रही अवैध माइनिंग को रोकने के लिए गई थी।जैसे ही वह लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दो ट्रॉलियों में रेत भरी जा रही थी। उनकी टीम को देखकर वहां पर और लोग इकट्ठा हो गए लगभग 30-35 लोगों ने उनकी टीम को घेर लिया।
माफिया ने माइनिंग टीम की गाड़ियों में की तोड़फोड़, सुरक्षा-व्यवस्था की उड़ी धज्जियां
उन लोगों के माइनिंग टीम के ऊपर हमला कर दिया जिससे जान खतरे में देखकर उनकी टीम के लोगों ने फायरिंग की और वहां से भाग निकले। परंतु उनकी टीम के कुछ लोग वहां पर फंस गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से निकाला गया।इसके बाद रेत का अवैध खनन कर रहे लोगों ने उन लोगों के लैपटॉप को तोड़ दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। माइनिंग टीम पर हुए इस हमले के खिलाफ पुलिस ने फरीदकोट जिला माइनिंग ऑफिसर की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।