Firing in Jalandhar: चिकन शॉप के बाहर विवाद के बाद रिवॉल्वर से की हवाई फायरिंग, आरोपी फरार; बाहर शराब पिलाने के लगे आरोप
पुलिस ने शिकायत के बाद शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मॉडल टाउन के पॉश इलाके जोहल मार्केट में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब मशहूर चिकन शॉप ‘बाबा चिकन’ के बाहर अचानक हवाई फायरिंग की आवाजें गूंज उठीं। घटना दोपहर के समय हुई, जब शिकायतकर्ता नीरज नागपाल चिकन लेने के लिए दुकान पर पहुंचा था।

नीरज ने बताया कि वह अपनी कार में बैठा हुआ था और ऑर्डर लेने के लिए उसने गाड़ी का हॉर्न बजाया। इसी दौरान पास खड़े कुछ युवकों ने उस पर बहसबाजी शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक जा पहुंची। विवाद की सूचना मिलते ही नीरज का भाई सचिन नागपाल भी मौके पर पहुंचा।

तनावपूर्ण माहौल में मौजूद ‘राना’ नाम के युवक ने अचानक रिवॉल्वर निकाल ली और नीरज व सचिन की ओर तानते हुए हवा में गोलियां चला दीं। फायरिंग के बाद वह मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित नीरज नागपाल की शिकायत पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ़्तारी की जा सके।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर और गुस्से का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।