Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरताजा खबरपंजाबराजनीति समाचार

आखिरकार 17 दिन बाद नगर निगम JALANDHAR को मिला कमिश्नर, जानें किसकी हुई नियुक्ति…

Spread the love

इधर मांगों को लेकर नगर निगम में मुलाजिमों ने थप रखा कामकाज, 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन, रोजाना होगा: बंटू सभरवाल

जालंधर। पिछले 17 दिनों से बिना निगम कमिश्नर के बदहाल होती शहर की व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को जालंधर को नए कमिश्नर मिल गया। सरकार ने आईएएस आदित्य उप्पल को जालंधर नगर निगम की कमान सौंपी है। वहीं मंगलवार को नगर निगम की अलग-अलग यूनियनों के सदस्यों व मुलाजिमों ने अपनी मांगों को लेकर निगम परिसर में धरना दिया और रोष रैली निकाली। यूनियन प्रधान बंटू सभरवाल की देख रेख में मुलाजिम ने लगभग दो घंटा काम ठप रखा और एडिशनल कमिश्नर शिखा भगत के दफ्तर के बाहर धरना दिया। इस दौरान बंटू सभवाल ने बताया कि पिछले लंबे समय डीए, पुरानी पेशन स्कीम बहाल करने और कच्चे मुलाजिम पक्के करने की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। वही सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री ट्रेन सर्विस के दौरान उनके धार्मिक स्थलों की अनदेखी की गई है।

इस संबंध में उन्होंने कई बार अलग-अलग निगम कमिश्नरों, निकाय मंत्रियों से बात की। लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया। ‌ इसके विरोध स्वरूप मंगलवार से काम बंद करके करके निगम प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है और रोजाना 2 घंटे काम ठप करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक काम बंद रहेगा। इसका सीधे तौर पर जिम्मेदार सरकार व निगम प्रशासन रहेगा।रोष प्रदर्शन के दौरान जहां निगम परिसर में धरना लगाया गया, वही कंपनी बाग चौक तक रैली भी निकल गई l इस दौरान अलग-अलग यूनिनयों के सदस्य व अलग-अलग विभागों में मुलाजिम उपस्थित थे। यूनियनों की हड़ताल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *