Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

Fake Police Fraud Gang Arrested : पद से डिसमिस थानेदार नकली पुलिस वाला बनकर लोगों से पैसे ठगते हुए साथियों सहित Arrest, 12 हजार रुपए कैश बरामद

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर देहात के थाना शाहकोट Police ने नकली पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने वाले 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) डॉ. अंकुर गुप्ता, दिशा निर्देशों पर डीएसपी शाहकोट अमनदीप सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अमन सैनी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी वसूलने वालों गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सैनी ने बताया कि बीते दिन नवनीत अरोड़ा उर्फ नीतन निवासी ट्रक यूनियन सैदपुर झिरी थाना शाहकोट ने बयानों में कहा था वह दाना मंडी से छान खरीदने का काम करता है। बीती शाम करीब 4 बजे वह अपने घर में अकेला था और बाजार जाने के लिए निकला था तभी उसके घर के पास एक गाड़ी सीएच-01-एवाई-5234 शेवरले रंग ग्रे खड़ी थी, जिसमें से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बाहर आकर उसे घेर लिया और कहा कि वे सीआईए स्टाफ कपूरथला के कर्मचारी हैं। उन्हें पता चला है कि उनके घर में गलत काम हो रहा है और वे छापा मारने आए हैं।

उनमें से एक ने अपने साथी राजा और देविंदर को फोन किया और कहा कि उन्हें पक्की रिपोर्ट मिली है कि इस घर में गलत काम हो रहा है और फिर राजा और देविंदर ने हरजिंदर बनकर तीसरे व्यक्ति से बात की। उनकी बात सुनकर वह घबरा गया और इन तीनों ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे गाड़ी में बैठने के लिए कहा और नवनीत अरोड़ा को छोड़ने के बदले में 50,000 रुपये की मांग की। तो नवनीत अरोड़ा ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी जेब से 4,000 रुपये निकाल कर उन्हें दे दिए। जिन्होंने कहा कि इतने पैसे से बात नहीं बनेगी तो उन्होंने अपने घर के अंदर से आठ हजार रुपये लाकर उन्हें दे दिये। जिन्होंने उसे धमकी दी और कहा कि अगर उसने किसी से बात की तो वे उसे झूठा पर्चा दर्ज कर देंगे।

उनके नाम राजा निवासी पुलिस कॉलोनी कपूरथला हाल निवासी मोहल्ला संतपुरा गली नंबर 6 कपूरथला, दविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ढुड्डीवाल थाना सदर कपूरथला और हरजिंदर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी टिब्बा थाना तलवंडी चौधरी जिला कपूरथला पता लगे। इन लोगों ने आम लोगों को पुलिस मुलाजिम बताकर उनसे जबरन वसूली की उससे 12 हजार रुपये की ठगी की।

जिस पर थाना शाहकोट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने राजा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पुलिस कॉलोनी कपूरथला हाल निवासी मोहल्ला संतपुरा गली नंबर 6 कपूरथला थाना सिटी कपूरथला जिला कपूरथला, दविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी धूड़ियावाल थाना सदर कपूरथला जिला कपूरथला और हरजिंदर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह चौधरी निवासी टिब्बा थाना तलवंडी जिला कपूरथला को गिरफ्तार कर उनसे ठगे गए 12 हजार रुपए और गाड़ी बरामद कर ली।

जांच में पता चला कि राजा जो कि कपूरथला में बतौर थानेदार तैनात था जिसका पुलिस बैलेट नंबर 522 था उसे विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके खिलाफ पहले भी नकली पुलिस वाला बन लोगों से पैसे ठगने के तीन मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *