13 Exit Poll : NDA या I.N.D.I.A., भाजपा गठबंधन 350 के पार, पंजाब में आप-कांग्रेस में फाइट, आप को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान
NDA को 47% तो इंडी को 40% वोट मिलने का अनुमान: BJP बोली पांच चरणों के चुनाव में बहुमत मिल गया था… इंडी बैठक में खड़गे बोले- 295 सीटें जीतेंगे
आ गया Exit Poll- इस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार, रिकॉर्ड जीत बता रहे… पर वोटिंग कम होने पर सीटों पर पड़ेगा असर, भीतरघात की भी आशंका
पंजाब हॉटमेल, नई/चंडीगढ़/पंजाब/जालंधर। सत्ता के संग्राम में एक बार फिर Exit poll में BJP एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इससे पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कहा था कि उन्हें पांचवी चरण के मतदान के बाद ही पूर्ण बहुमत मिल गया था। उधर शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में चुनावों को लेकर विचार विमर्श हुआ।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडी गठबंधन 295 सेट जीत कर सत्ता में आ रहा है, जातिवाद और संविधान को खत्म करने वालों को उखाड़ कर फेंक देंगे। सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं जिसमें एक बार फिर मोदी की सुनामी आती दिख रही है।