Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

Excise & Police In Action : सरकार की सख्त हिदायतों पर Jalandhar में आबकारी विभाग और पुलिस ने सुबह सतलुज नदी में छापेमारी कर 2.70-करोड़ की लाहन पकड़ी

Spread the love

टीमें बनाकर पहुंचे थे Excise & Police अफसर, तैरकर लुधियाना भागे तस्कर, संगरूर में जहरीली शराब से हो चुकी है 22 मौतें

जालंधर। मुख्यमंत्री के शहर संगरूर में जब अवैध जहरीली शराब का कहर बरपा तो Excise & Police को मिले कार्रवाई के सख्त आदेशों का असर अब दिखा है। जहां जालंधर में रविवार तड़के आबकारी विभाग और देहात पुलिस ने सतलुज दरिया से सटे मेहतपुर के एरिया में बारिश के बीच छापेमारी की। पुलिस ने मौके से करीब 4.50 लाख लीटर लाहन, 8 किलो डोडा चूरा पोस्त और शराब की चालू भट्टियां बरामद की हैं।

हालांकि पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी दरिया पार कर लुधियाना की ओर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों इतने शातिर थे कि सतलुज दरिया के पास ही आरोपियों ने बड़े बड़े गड्ढे बनाए हुए थे। उसी में लकड़ी के स्टैंड लगाकर आरोपी शराब बना रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार टीमों को मौके से करीब 4.50 लाख लीटर लाहन और 8 किलो डोडे चूरा पोस्त बरामद हुए। पुलिस ने उक्त सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि नष्ट किए गए नशे की मार्केट वैल्यू करीब 2.70 करोड़ रुपए की थी। पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब के सेवन से 22 मौतें हो चुकी हैं।

सरकार की सख्त हिदायतों पर कार्रवाई, टीमों को सतलुज में चालू भट्टियां मिली

सूत्रों की माने तो सरकार द्वारा जालंधर एक्साइज विभाग को अवैध शराब को लेकर सख्त हिदायतें दी गई थी। विभागीय टीम को सूचना मिली थी कि सतलुज नदी किनारे की जगह पर अवैध रूप से शराब की भट्टियां लगाकर शराब बनाई जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सुबह 6 बजे जालंधर रूरल पुलिस की मदद से मेहतपुर के गांव वेरां में रेड कर दी। पुलिस पार्टी की गाड़ियां आती देख सभी आरोपी मौके से सतलुज दरिया में कूद कर लुधियाना की ओर फरार हो गए। जब टीमों मौके पर पहुंची तो शराब की भट्टियां चालू की और दरिया के पानी से ही शराब बनाई जा रही थी। मौके पर एक दर्जन के करीब लोग काम कर रहे थे, जोकि टीमों को देख कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *