Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Excise Department on Duty : पकड़ ली‌ 15 पेटी अवैध शराब, लोडिंग होती वायरल वीडियो में कांग्रेसी‌ नेता भी दिखा… इसपर FIR के बाद पुलिस ने एक को उठाया

Spread the love

मतदान से एक दिन पहले Excise विभाग और पुलिस बड़ी कार्रवाई, कौन-कौन शामिल पुलिस कर रही पूछताछ

जालंधर। जालंधर देहात के हल्का नकोदर में Excise विभाग और पुलिस ने 15 पेटी चुनावी शराब बरामद के स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नूरमहल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान दलजिंदर सिंह निवासी लिद्दड़ां गांव नकोदर सदर के रूप में हुई है। ये केस एक्साइज विभाग कै सर्किल इंस्पेक्टर साहिल रंगा के बयानों पर दर्ज किया गया है।

नकोदर हलके में तैनात इंस्पेक्टर साहिल रंगा ने कहा-उन्हें एसडीएम ऑफिस से सूचना दी गई कि नूरमहल के गांव संघा जागीर के पास एक गाड़ी में शराब लोड की जा रही है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हई। सूचना के आधार पर तुरंत टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। जानकारी के मुताबिक‌ वीडियो में देख रहे नकोदर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पर एक्साइज विभाग और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने बरामद की गई शराब के बारे में दलजिंदर से पूछताछ की पर कुछ हाथ नहीं लगा। वही उसके पास से कोई परमिट भी बरामद नहीं हुआ है पुलिस ने 15 पेटी शराब और स्कॉर्पियो जब्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *