Entertainment News: पंजाब की इस मशहूर सिंगर से हुआ फ्रॉड, बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट का झूठा दावा; बिग बॉस में गेस्ट रह चुकीं
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Fraud on Punjabi singer Sunanda Sharma) पंजाब की मशहूर सिंगर और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है।

‘मेरी मम्मी नू पसंद नहीं तू…’ और ‘बारिश की जाए…’ जैसे सुपरहिट गाने गाकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकीं पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ फ्रॉड हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ थर्ड पार्टी कंपनियां और विशेष व्यक्ति उनके नाम पर फेक बिजनेस राइट्स बेच रहे हैं और लोगों को गुमराह कर फ्रॉड कर रहे हैं।

सुनंदा ने एक पोस्ट जारी कर लोगों को आगाह किया है कि उनके नाम से किए जा रहे फ्रॉड से सचेत रहें। साथ ही सुनंदा ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को उनके नाम पर ठगा गया है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है।

सिंगर ने फ्रॉड करने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।