Election Diary New : दोस्ती या पार्टी, बुरे फंस गए BJP नेता… पढ़ें रिपोर्ट
आरएसएस की विचारधारा रही तो निगम Election में ढींगरा व राजू मदान का होगा मुकाबला
जालंधर। जालंधर नगर निगम के Election सिर पर हैं। सबसे दिलचस्प सीट केंद्रीय व वेस्ट हल्के की संयुक्त सीट है। जिस पर आप नेता राजू मदान मैदान में उतरने जा रहे हैं। वह पॉवरफुल विधायक रमन अरोड़ा के समधि हैं। उनका मुकाबला तो होना राजीव ढींगरा से है, जो आरएसएस की विचारधारा वाले नेता हैं और हिंदुत्व व पार्टी को प्रमुखता देने वाले नेता हैं। पार्टी उनको राजू मदान के खिलाफ लड़ाने की तैयारी कर रही है लेकिन अंदर की बात है कि ढींगरा अपने दोस्त राजू के खिलाफ उतरने की तैयारी नहीं कर रहे हैं।
हालांकि यह सीट भाजपा की झोली वाली सीट है। मजेदार बात है कि हाल ही में राजू मदान के घर पर एक निजी कार्यक्रम में राजीव ढींगरा भी मौजूद थे, जहां पर राजीव को इस बात के लिए मनाया गया कि वह राजू के खिलाफ न उतरे। राजीव ने पार्टी के समक्ष इच्छा जाहिर की है वह मुकेश सेठी के खिलाफ लड़ेंगे। अब भाजपा के पाले में गेंद है कि वह राजीव ढींगरा आरएसएस की विचारधारा पर पहरा देने के लिए तैयार करती है या आप नेता के समक्ष सरेंडर के लिए ?