ED की बड़ी कार्रवाई: जालंधर जोनल ऑफिस ने अवैध इमिग्रेशन (डंकी रूट) केस में 5.41 करोड़ की संपत्तियां अटैच की, पढ़ें
#EDAction #JalandharED #IllegalImmigration #DunkiRoute #PMLA #MoneyLaundering #PunjabNews #BreakingNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जालंधर जोनल ऑफिस ने अवैध इमिग्रेशन नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए 15 दिसंबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत करीब 5.41 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है।

अटैच की गई संपत्तियों में कृषि भूमि, आवासीय और व्यावसायिक परिसर के साथ-साथ बैंक खाते भी शामिल हैं। ये संपत्तियां शुभम शर्मा, जगजीत सिंह, सुरमुख सिंह सहित अन्य एजेंटों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज बताई जा रही हैं।

यह कार्रवाई अमेरिका में अवैध तरीके से लोगों को भेजने वाले डंकी रूट से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे के बाद की गई है।
