ED की रेड में इस पूर्व IAS अधिकारी के घर पर: करोड़ों का कैश, 7 करोड़ का सोना और 12 करोड़ के हीरे बरामद, इस विभाग में सीईओ रह चुके
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पंजाब। NDA के सीईओ रह चुके एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने गुरुवार को चंडीगढ़ में रेड मारी। इस रेड में टीम ने रिटायर अधिकारी के घर से करीब 1 करोड़ रुपए की नकदी, 12 करोड़ रुपए के हीरे, 7 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। यह छापा लग्जरी फ्लैट बनाने वाली कंपनी होसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट लोटस-300 से जुड़े पूर्व अधिकारी मोहिंदर सिंह के घर पर मारा गया।
मोहिंदर सिंह साल 2011 में नोएडा विकास प्राधिकरण (NDA) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रह चुके हैं।
बीते दो दिन में ED की कई शहरों में रेड
सूत्रों के अनुसार, ED ने बीते 2 दिनों के अंदर दिल्ली, मेरठ और नोएडा समेत चंडीगढ़ में करीब एक दर्जन जगहों पर छापे मारे हैं। ED को कुछ सबूत मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि प्रोजेक्ट लोटस-300 को पूरा करने के दौरान घोटाला किया गया है। इसलिए, प्रोजेक्ट में शामिल रहे प्रत्येक व्यक्ति की संपत्ति खंगालने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह करीब 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला है।