AdministrationBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityDelhiFeaturedGovernmentIndiaनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

ECI का बड़ा प्रशासनिक फैसला: IAS अनदिता मित्रा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब की नई मुख्य…!

Spread the love

#ElectionCommissionOfIndia #PunjabChiefElectoralOfficer #AninditaMitra #IASAppointment #PunjabNews #AdministrativeReshuffle #ElectionNews

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने एक अहम और प्रभावशाली प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS अधिकारी अनदिता मित्रा को पंजाब का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) नियुक्त किया है।

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार वह इस पद पर कार्यरत IAS अधिकारी सिबिन सी. का स्थान लेंगी।

इस नियुक्ति को पंजाब में आगामी चुनावी गतिविधियों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में अनदिता मित्रा राज्य में मतदाता सूची से लेकर चुनाव संचालन तक समूची चुनावी व्यवस्था की निगरानी करेंगी।

निर्वाचन आयोग का मानना है कि उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से पंजाब में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित होंगे।

प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को चुनावी तैयारियों को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

नई जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अनदिता मित्रा पर प्रदेश में लोकतंत्र की साख को और सुदृढ़ करने की अहम जिम्मेदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *