AdministrationBreaking NewsBusinessChandigarhCityCourtCrimeFeaturedGovernmentJalandharPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में सुबह-सुबह बड़ी पुलिस रेड: दो गोदामों में प्रतिबंधित मांझे का भारी जखीरा होने की आशंका, नेता का नाम आ रहा सामने… कार्रवाई में देरी; पढ़ें

Spread the love

#JalandharBreaking #PoliceRaid #BannedManjha #IllegalKiteString #PoliticalPressure #PunjabPolice #LawAndOrder #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के बस्ती बाबा खेल थाने के अधीन आते न्यू राजन नगर इलाके में तड़के हुई पुलिस रेड ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। थाना बस्ती बाबा खेल के अधीन लैदर कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस ने दो संदिग्ध गोदामों पर छापा मारा, जहां प्रतिबंधित मांझा (डोर) की भारी मात्रा होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है।

गोदाम बंद पाए जाने के कारण पुलिस उन्हें खुलवाने के लिए अदालत पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद ही गोदाम खोले जाएंगे, लेकिन इसी देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस दौरान गोदाम खाली न कर दिए जाएं।

इसी वजह से पुलिस की कार्रवाई भी शक के घेरे में आ गई है।सूत्रों के मुताबिक, गोदामों के अंदर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित डोर मौजूद हो सकती है।

मामले को लेकर राजनीतिक दबाव की चर्चाएं भी तेज हैं, क्योंकि ये गोदाम किसी राजनीतिक नेता से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिस कारण कार्रवाई प्रभावित होने के आरोप लग रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। अब सबकी नजरें कोर्ट के आदेश और आगे होने वाली पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं।

एएसआई लैदर कांप्लेक्स चौकी के मुताबिक मामला देर रात का है और सीनियर पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में बता दिया गया था। अब सवाल यह है कि कार्रवाई में इतनी देरी क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *