नशे में धुत रिसॉर्ट मालिक ने मचाया था कहर: आरोप- रोड एक्सीडेंट के बाद राजनीतिक दबाव में पुलिस पर पक्षपात किया; पीड़ित बोले- न्याय न मिला तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के नकोदर रोड पर कुछ दिन पहले हुए एक भीषण सड़क हादसे को लेकर नया मोड़ सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि फगवाड़ा के एक रसूखदार रिसॉर्ट मालिक ने राजनीतिक दबाव बनाकर पुलिस से अपने पक्ष में एकतरफा मामला दर्ज करवाया है।

घटना उस समय हुई जब फगवाड़ा के एक रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे मालिक नशे में धुत होकर कार लेकर निकले। दूसरी ओर, जालंधर के एक कपड़ा व्यापारी अपनी फैमिली के साथ नकोदर रोड से गुजर रहे थे। तभी तेज़ रफ्तार से आ रही रिसॉर्ट मालिक की कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि व्यापारी परिवार के होश उड़ गए।हादसे के बाद आरोपी कार रोकने की बजाय रॉन्ग साइड में तेज़ रफ्तार से वडाला चौक से लेकर नकोदर चौक तक भागता रहा।

इस खतरनाक ड्राइविंग की CCTV फुटेज भी सामने आ चुकी है। कुछ दूरी पर जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी नशे में पूरी तरह चूर था और पकड़ने वालों को गालियां देने लगा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
अब पीड़ित व्यापारी का कहना है कि यदि उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिला, तो वे कोर्ट का रुख करेंगे। उनके पास घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग समेत सारे पुख्ता सबूत हैं।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी की गई, तो वह मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे।सवाल उठता है कि क्या रसूख और राजनीतिक दबाव कानून से ऊपर है? अब सबकी निगाहें पुलिस की निष्पक्षता पर टिकी हैं।

खुलासा हुआ है कि रिसोर्ट मालिक हिट एंड रन कर के भागा तो कपड़ा व्यापारी ने 100 नम्बर पर कॉल भी किया। रिसोर्ट मालिक वडाला चौक से गुरु रविदास चौक तक रॉंग साइड तक चलाता रहा तेज रफ्तार गाड़ी।
कपड़ा व्यापारी ने उसका पीछा किया तो रिसोर्ट मालिक और भी लोगो को शिकार बना रहा था रिसोर्ट मालिक द्वारा शराब का सेवन इतना ज़्यादा किया हुआ था के अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था।
जब उसे लोगो द्वारा रोका गया तो सब को गालियाँ और अपने पोलिटिकल लेवल की धौंस देने लगा जब कपड़ा व्यापारी सामने आया तो रिसोर्ट मालिक ने कपड़ा व्यापारी को गले से पकड़ लिया।
जिसको देख उसके घर वाले छुड़ाने आ गए रिसोर्ट मालिक की ज़्यादा पी होने कि कारण वो लड़खड़ाता हुआ गिर पड़ा तो उसे सिर पर क्यारी लगने से चोट लग गई।
रिसोर्ट मालिक और उसके साथियों अरोड़ा और मरवाहा ने कपड़ा व्यापारी के साथ बहुत मारपीट की जब उसके परिवार वालो ने आकर छुड़वाया तो कपड़ा व्यापरी ने थाना में कंप्लेंट दी जो पुलिस द्वारा मौके की पैरवाई भी उसी समय की गई पैरवाई करने के बाद भी कपड़ा व्यापारी की कंप्लेंट रजिस्टर नहीं की गई।
एक निजी हस्पताल से एम एल आर कटवाई गई जिसमे पैसे के दम पर रिसोर्ट मालिक की शराब की मात्रा का कोई ज़िक्र नहीं किया गया। महानगर के बड़े अमूसमेंट पार्क(फेक वेडिंग)इवेंट के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया।