विदेश के सपने भेज देंगे जेल: जालंधर में IBT ट्रैवल एजेंसी धोखाधड़ी का पहला नाम, पैसे ऐंठे और भिजवा दिया तिहाड़
दिल्ली पुलिस को IBT का ठगी का ठिकाना खुद करवाना पड़ा बंद, जालंधर पुलिस पर उठते रहे हैं सवाल, फेंक फंडिंग का अड्डा चला रहे थे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर की IBT ट्रैवल एजेंसी ने युवाओं के सपने ही नहीं तोड़े उनकी जिंदगी नरक बना दी। विदेश जाने के सपने संजो लाखों रुपए खर्च करने के बाद फ्लाइट सीधी दिल्ली तिहाड़ जेल में लैंड हो तो कैसा लगेगा? जी हा यही हाल हुआ है जालंधर के IBT ओवरसीज़ के द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर जेल जाना पड़ा।
पंजाब के क़रीब सात युवाओं की ज़िंदगी दांव पर लग गई है, दिल्ली पुलिस ने जालंधर के IBT पर मामला दर्ज कर आफिस हवा में बंद करवा दिया है जो दिल्ली से आए पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत ओर जालंधर के संबंधित थाने की कथित भूमिका से उक्त एजेंट की आफिस अभी भी खुला है। इस पूरे काम में नक़ली फंडिग करने वाले की भी भूमिका सामने आ रही है।
विदेश भेजने का ऐसा रास्ता जो सीधे ले जाएगा जेल
अगर आप अपने विदेश जाने पर प्रतिबंध लगाना चाहें तो लगा देंगे। आपको बस उनसे मिलना है और वे आपके बैंक के फर्जी फंड कागजात, फर्जी अनुभव और करियर प्रमाणपत्र बना देंगे और आपको तिहाड़ जेल पहुंचा देंगे। दरअसल, यह बातें पंजाब के सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं क्योंकि इनके जरिए अमेरिकन वीजा अप्लाई करने वाले सात युवकों को न केवल तिहाड़ जेल में डाल दिया गया है बल्कि विदेश जाने पर पाबंदी भी लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बदनाम ट्रैवल एजैंटों की सूची में शामिल इस ट्रैवल एजैंसी पर अमेरिकन अंबैसी की शिकायत पर शिकंजा कसा है।
दिल्ली में IBT सेंटर संचालकों FIR, लेकिन अब बिना बोर्ड चल रही दुकान
दिल्ली पुलिस के चाण्क्यपुरी थाना की एफआईआर नंबर 73-74 को पढने से सामने आया है कि अमेरिकन अंबैसी के राजधानी नई दिल्ली स्थित दूतावास की लिखित शिकायत रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई इन दो FIR में आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन के संचालकों व आवेदकों को फर्जी दस्तावेजों से वीजा हासिल करने का प्रथम दृष्टतया आरोपी बताया गया है। दिल्ली थाना पुलिस ने अंबैसी की सिफारिश पर वीजा आवेदकों करनाल (हरियाणा) निवासी स्पर्श, मोहाली (पंजाब) निवासी अकरम खान, समाना-पटियाला (पंजाब) निवासी करणदीप सिंह, शाहकोट जिला जालंधर (पंजाब) निवासी मोहित, खडूरसाहिब-तरनतारन (पंजाब) निवासी सिमरनजीत सिंह तथा दसूहा (होशियारपुर- पंजाब) निवासी हरमनदीप कौर को तथा पंजाब की ट्रैवल एजैंसी आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन के संचालकों हरप्रीत सिंह, हरविंदर कौर, नेहा, प्रदीप को आईपीसी की धारा 420, 468, 471 तथा 120बी के तहत नामजद किया गया है।
आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन पर बैन लगा, अमेरिकन कानून के तहत कार्रवाई की
अंबैसी बाबत जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक अंबैसी ने ट्रैवल एजैंसी व आवेदकों पर भारतीय कानूनी कार्रवाई करवाने के बाद अमेरिकन कानून के तहत भी कारर्वाई करते हुए ट्रैवल एजैंसी आईबीटी ओवरसीज ऐजुकेशन पर बैन लगा दिया है। साथ ही यह भी पता चला है कि इस एजैंसी के जरिए एप्लीकेशन लगाकर वीजा हासिल कर चुके आवेदकों के दस्तावेजों की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।बहरहाल, अमेरिकन अंबैसी और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला काफी उछल रहा है लेकिन फर्जीवाड़ा करने वाली ट्रैवल एजैंसियों पर सख्त रूख अपनाने का दम भरने वाली पंजाब सरकार की ओर से इस ट्रैवल एजैंसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। राज्य सरकार इस मामले की जानकारी होने से इंकार इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि अंबैसी और दिल्ली पुलिस खुद पंजाब आकर बैन की ट्रैवल एजैंसी की इश्तिहारबाजी सरकारी तंत्र को साथ लेकर करके जा चुकी है।
क्या पंजाब सरकार का होम डिपार्टमेंट करेगा सेंटर पर कार्रवाई
अब देखना शेष होगा कि पंजाब के होम डिपार्टमेंट का नियम के मुताबिक आईबीटी ओवरसीज एजुकेशन को जारी मान्यता का लाइसैंस कब सस्पैंड या रद्द किया होता है। हालांकि आरोपी आईबीटी ऐजुकेशन के संचालक अपना पक्ष देने के लिए सामने नहीं आ रहे और उनके सोशल मीडिया पर जारी नंबर बंद आ रहे हैं। यदि उनको अपना पक्ष प्रस्तुत करना हैं, तो लिखित में सीधे अपने ईमेल से हमें ईमेल पर अपना पक्ष भेज सकते हैं