जिला परिषद- पंचायत समिति चुनाव परिणाम: 188 ज़ोन में AAP सबसे आगे, कांग्रेस दूसरे स्थान पर… देखें BJP और बाकियों पार्टियों का हाल
#ZilaParishadElection #ElectionResults #AAP #Congress #BSP #SAD #LocalBodyElections #DistrictPolitics #PoliticalNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जिला परिषद चुनावों के 188 में से सभी 188 ज़ोन के नतीजे घोषित हो चुके हैं और परिणामों ने जिला राजनीति की तस्वीर साफ कर दी है।

चुनावी आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 ज़ोन में जीत दर्ज की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस (INC) ने कड़ी टक्कर देते हुए 63 ज़ोन अपने नाम किए।
वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 19 ज़ोन और शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 18 ज़ोन में सफलता मिली। इसके अलावा अन्य दलों और निर्दलीयों ने कुल 12 ज़ोन पर जीत हासिल की।
इसके साथ ही एक जिला परिषद में 21 में से सभी 21 ज़ोन के परिणाम भी सामने आए हैं। यहां AAP ने 10 ज़ोन जीतकर बढ़त बनाई, जबकि कांग्रेस को 7, BSP को 3 और SAD को 1 ज़ोन मिला।
चुनाव परिणामों के बाद जिला परिषदों में सत्ता के समीकरणों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और आगामी रणनीतियों पर मंथन शुरू हो चुका है।
