“Dirty Suspended SHO”: भूषण पर तीसरा केस दर्ज, थाने में मां-बेटी को किया था बैडटच; रेप की धाराओं में फंसा! पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/फिल्लौर। थाना फिल्लौर से सस्पेंड किए गए पूर्व एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को उनके खिलाफ तीसरा मामला दर्ज किया गया है।

यह केस 22 साल की युवती को फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप में दर्ज हुआ है। इस एफआईआर में बीएनएस की धारा 75(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 लगाई गई है।
इससे पहले मां-बेटी को थाने में बुलाकर गलत हरकतें करने पर भी उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2) और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 10, 12 व 18 के तहत केस दर्ज किया गया था।
पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर नंबर 339 में आरोप लगाया गया कि 5 अक्टूबर को एसएचओ भूषण ने थाने में बुलाकर दोनों के साथ अश्लील हरकतें कीं और बैड टच किया।
शुक्रवार को दर्ज हुई नई एफआईआर (नंबर 341) में 22 वर्षीय युवती ने बताया कि अगस्त में पुलिस उसके पिता से पूछताछ के लिए घर आई थी, लेकिन वह मौजूद नहीं थे।
इसके बाद पंचायत के साथ जब वे एसएचओ भूषण से मिलीं, तो उसने मां-बेटी के मोबाइल नंबर ले लिए और कुछ समय बाद उन्हें लगातार कॉल करके अश्लील बातें करने लगा।
युवती ने कहा कि एसएचओ वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करते हुए उसे निजी अंग दिखाने और अपने प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए कहता था। यहां तक कि कपड़ों के रंग और आकार के बारे में भी पूछता था।
पीड़िता ने बताया कि एक बार थाने बुलाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत हरकतें कीं, जबकि उसकी बेटी को बाहर भेज दिया गया। बेटी ने भी बताया कि भूषण ने उसे चूमने की कोशिश की।
फिल्लौर पुलिस ने अब सभी मामलों को जोड़कर जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सस्पेंड किए गए एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।
