Breaking NewsChandigarhCityEntertainment deskFeaturedIndiaPositive Newsजालंधरपंजाबराज्य समाचार

दिलजीत दोसांझ KBC-17 में दिखाएंगे असली ‘हीरो’ वाला जज़्बा! जीती रकम करेंगे इन लोगों को दान, बोले– “ये सब पंजाब लिए है”

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने नेक दिल और इंसानियत के जज़्बे से फैंस का दिल जीतने जा रहे हैं। जल्द ही वह देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे।

दिलजीत ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए इस बात की पुष्टि की है।

दरअसल, यूजर शोभिता वाधवा ने उनसे पूछा– “KBC में आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?” इस पर दिलजीत ने इंग्लिश और पंजाबी के मिक्स में जवाब देते हुए लिखा– “ये सब पंजाब में आई बाढ़ लिए है।

”उनके इस जवाब के बाद फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोगों का मानना है कि दिलजीत KBC में जीती गई पूरी रकम पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे।

उन्होंने पहले भी इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए 10 बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेने का ऐलान किया था। उनकी टीम लगातार उन गांवों में खाद्य सामग्री, दवाइयां और राहत सामग्री पहुंचा रही है।

फिलहाल KBC के इस खास एपिसोड के प्रसारण की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह एपिसोड इसी महीने ऑन-एयर होगा और जल्द ही इसका टीज़र रिलीज किया जाएगा।

दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अपने गानों और फिल्मों के जरिए बल्कि अपने समाजसेवी स्वभाव और मानवीय सोच से भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं।

हाल ही में वह अपनी फिल्मों को लेकर हुए विवादों और भारत–पाक क्रिकेट मैच पर दिए बयानों के चलते सुर्खियों में रहे थे, लेकिन अब वह एक बार फिर अपने नेक काम से सकारात्मक संदेश देने जा रहे हैं।

फैंस का कहना है कि “दिलजीत सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल ज़िंदगी में भी हीरो हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *