Breaking News: डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला ने बताया… 3 महीने में एनडीपीएस के सैकड़ों केस दर्ज कर इतने आरोपी पकड़े, पढ़ें और देखें
बड़ी मात्रा में हेरोइन चरस गांजा अफीम पकड़ी, नशा बेचकर बनाई 6 इमारतें गिराईं
एनडीपीएस के 598 केस दर्ज, 804 आरोपी गिरफ्तार; 8 लाख की ड्रग मनी भी पकड़ी, 15 घरों की पहचान कर गिराने की तैयारी
मनमोहन सिंह
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/कपूरथला/होशियारपुर। नशे के विरुद्ध शुरू किया अभियान के तहत पिछले 3 महीने में जालंधर रेंज में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। वार्ता के दौरान डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला ने कहा कि अब तक एनडीपीएस के 598 मामले दर्ज कर 804 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें जालंधर ग्रामीण में 219 मामलों में 336 आरोपी, होशियारपुर में 186 मामलों में 243 और कपूरथला में 193 मामलों में 225 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

इन मामलों में पुलिस ने जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला से 7. 426 किलो हेरोइन, 411 किलो चूरा पोस्त, 6. 944 ग्राम अफीम, 2 किलो चरस, साढ़े 27 किलो गंज, 10546 नशीली गोलियां और 142 00 कैप्सूल के साथ 8 लाख 4190 से अधिक की ड्रग मनी बरामद की है।
वही कमर्शियल मामलों में पुलिस ने 27 केस दर्ज कर 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 5 लाख 92240 की ड्रग मनी, पौने 4 किलो हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बरामदकिया।

इस मामले में पुलिस ने जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में धारा 68 एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 करोड़ 17 लाख 45 हजार हजार 433 रुपए की प्रॉपर्टी जप्त की है। वहीं नशे का कारोबार कर बनाई कुल सात इमारत को पुलिस ने गिरवा दिया। जिसमें जालंधर में तीन, होशियारपुर में एक और कपूरथला में तीन मामले शामिल है।

डीआईजी ने कहा कि दूसरी तरफ पुलिस ने 15 ऐसे मामलों की पहचान की है जिसमें इमारत नशा बेचकर बनाई गई हैं उन्हें भी गिराने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक 1499 संपर्क बैठकें और नो टूर्नामेंट करवाए हैं ताकि जनता और पुलिस में समन्वय स्थापित हो सके। पुलिस ने तीन महीनों में लूटपाट के जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में 73 केस दर्ज किए हैं जिसमें 50 केस हल हो गए और 84 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस ने जालंधर रेंज में आर्म्स एक्ट के तहत 24 केस दर्ज किया जिसमें 71 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 38 पिस्तौल, तीन रिवाल्वर, एक गन, तीन देसी कट्टा, 85 जिंदा कारतूस, 14 मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद किया।
यह वही ग्रेनेड है जो यूट्यूब पर लूजर संधू के घर पर फेंका गया था और फटा नहीं था। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं 126/170 बीएनएसएस के 390, 190 सीआरपीसी/128 बीएनएसएस के 183 और 110 सीआरपीसी (129 बीएनएस) के 75 केसों जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला कार्रवाई की गई।
जालंधर रेंज में सुरक्षा के मद्देनजर रात को कड़े इंतजाम किए गए जिसमें डीआईजी रैंक से लेकर सभी अधिकारी, 38 थानों के प्रभारी, 850 पुलिस कर्मचारी नजर रख रहे हैं। जालंधर रेंज में 70 से अधिक नाके लगाए गए हैं और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।