Dharmendra_HealthUpdate: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर होगा इलाज; डॉक्टर ने दी जानकारी
पंजाब हॉटमेल, मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें दो दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते भर्ती कराया गया था।

अब परिवार ने फैसला किया है कि आगे का इलाज घर पर ही जारी रखा जाएगा। धर्मेंद्र के निजी डॉक्टर डॉ. प्रतीत समदानी ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से अभिनेता की तबीयत में उतार-चढ़ाव बना हुआ था, जिसके कारण उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा था।

डॉक्टर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

परिवार ने धर्मेंद्र की स्थिति को देखते हुए उन्हें घर के माहौल में आराम देने का फैसला लिया है, जहां चिकित्सकीय निगरानी में उनका इलाज जारी रहेगा। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है और फैंस को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
#Dharmendra #BollywoodLegend #HealthUpdate #MumbaiNews #BreachCandyHospital #DharmendraHealth #BollywoodNews #BreakingNews #IndianCinema
