AdministrationAmritsarBreaking NewsChandigarhCityEnvironmentFeaturedGovernmentHealthIndiaJalandharMohaliPunjab GovernmentPunjab Policeअमृतसरजालंधरतरनतारनपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचाररोपड़लुधियानाशहीद भगत सिंह नगरसाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

पंजाब सहित पूरा देश में घने कोहरे का कहर: यलो अलर्ट जारी, हादसों में इजाफा; बारिश की भी संभावना… देखें हाल

Spread the love

#PunjabWeather #DenseFog #YellowAlert #RoadAccidents #ColdWave #RainAlert #WeatherUpdate #PunjabNews #TrafficAdvisory #WinterSeason

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/पटियाला/मोहाली। पंजाब और चंडीगढ़ में आज (शनिवार) को घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है।

बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री तक गिर गया है, जिससे दिन और रात दोनों समय ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर तक बारिश की संभावना भी जताई है।

घने कोहरे के कारण प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। मोगा के समालसर कस्बे में एक बस खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें बस चालक के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया, जबकि आगे बैठा एक यात्री भी घायल हुआ है।

हादसे के समय बस में कई सवारियां मौजूद थीं, गनीमत रही कि बड़ा जान-माल नुकसान नहीं हुआ।

शुक्रवार को होशियारपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड और कोहरे के चलते राज्य में 7 से अधिक स्थानों पर सड़क हादसे हुए।

इसी दौरान एक दुर्घटना में मशहूर पंजाबी अभिनेत्री राज धालीवाल बाल-बाल बच गईं। वहीं, गुरदासपुर से अमृतसर जाते समय पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर सुलक्खन राम की एंबुलेंस फुटपाथ से टकरा गई, जिसमें उनकी मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही राजस्थान के ऊपर बन रहे एंटी साइक्लोन सिस्टम के कारण पंजाब के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।

विभाग ने बताया कि अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

शनिवार सुबह से ही जालंधर, लुधियाना और अमृतसर जैसे प्रमुख शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे नेशनल हाईवे और लोकल सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है।

प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *