Delhi Election result: केजरीवाल की हार पर आप नेता पूर्व मेयर ने बांटी जलेबियां
आप पार्षद के पति ने भी मनाई खुशी
जालंधर। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर आप नेताओं में शोक की लहर है लेकिन जालंधर के कई आप नेता ऐसे हैं जिनमें खुशी है।जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राज राजा आप के दिग्गज नेता हैं और हाल ही में उनकी पत्नी अनिता राजा व मेयर जगदीश राजा ने आप की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

वहीं प्रवीण वासन जो आप पार्षद हैं उसके पति विजय वासन आप ज्वाइन की है। आप नेता राजा बाऊ व विज वासन ने सोमवार को केजरीवाल की हार की खुशी में जलेबियों का लंगर बांटा।

यह लंगर त्रिपुती सर्विस लिमिटेड के संजीव लखनपाल की तरफ से लगाया गया था। लाल रत्न सिनेमा के पास लगे लंगर में बकायता बैनर लगा था कि दिल्ली में भाजपा की जीत की खुशी में लंगर लगाया जा रहा है। बकायदा बैनर पर कमल के फूल का निशान भी था।

भाजपा की जीत यानी केजरीवाल की हार की खुशी में जलेबियां आप नेताओं ने बांटी। शहर में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यह कहा नहीं जा सकता कि राजा बाऊ राजनीति का कच्चा खिलाड़ी है।