Assembly electionBreaking NewsDelhi Assembly Electionइलेक्शनचंडीगढ़दिल्लीनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणा

Delhi Assembly Election results Live: EC के रुझानों में BJP को बहुमत के आसार… पिछड़ रही आप, नेताओं के बयान आने शुरू; देखें आंकड़े

Spread the love

दिल्ली CM आतिशी और अल्का लांबा BJP के बिधूड़ी से पिछड़ी, J&K सीएम अब्दुल्ला बोले- आपस में न लड़ते तो स्थिति कुछ और होती; नुकसान सबको हुआ

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Delhi Assembly Election results Live) दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में वोटों की गिनती के साथ शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 39 और आम आदमी पार्टी (AAP) 30 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 1 सीट पर बढ़त है।

यानी रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है। चुनाव आयोग (EC) के 69 सीटों के रुझानों में भाजपा की स्थिति ज्यादा मजबूत नजर आई। जिसमें BJP 42 और AAP 27 सीटों पर आगे है। EC के मुताबिक भी रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल रहा है।

कुछ दिग्गज पिछड़े तो कई को मामूली बढ़त

बात करें नई दिल्ली सीट की तो आप के अरविंद केजरीवाल सिर्फ 254 वोट से आगे चल रहे हैं। पहले केजरीवाल पीछे चल रहे थे। कालकाजी सीट से CM आतिशी और कांग्रेस की अल्का लांबा बीजेपी के बिधूड़ी से अभी भी पीछे चल रही हैं। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज से अवध ओझा आगे चल रहे हैं। पहले ये भी पीछे चल रहे थे।

इस बीच J&K CM उमर अब्दुल्ला ने AAP पर तंज कसते हुए पोस्ट में लिखा- और लड़ो आपस में। क्योंकि चुनाव से पहले गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन ऐंन वक्त पर कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था। 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया।दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, यह साफ हो जाएगा।

काउंटिंग से कुछ देर पहले दिल्ली की CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, “यह सामान्य चुनाव नहीं है, ये अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है। दिल्ली की जनता आप और केजरीवाल के साथ खड़ी है। केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।”

दिल्ली चुनाव के सभी एग्जिट पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *