DBA Jalandhar Election results: तीसरी बार प्रेसिडेंट का चुनाव जीते ‘Aditya Jain’, सेक्रेटरी बने रोहित गंभीर… पूरी कवरेज देखें
सीनियर-जूनियर वाइस प्रेसिडेंट, जॉइंट-असिस्टेंट सचिव और एग्जीक्यूटिव पद का रिजल्ट देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। DBA Jalandhar Election results) जिला बार एसोसिएशन के चुनावों एक बार फिर परचम लहराते हुए लगातार तीसरी बार आदित्य जैन प्रधान चुने गए हैं जिन्हें 1056 वोट पड़े। उनके खिलाफ लड़ रहे रत्तन दुआ को 771 वोट मिले।

इसी तरह सचिव के पद पर रोहित गंभीर ने 1116 मत हासिल कर जीत दर्ज करते हुए अपने दोनो प्रतिद्वंदियों हर्ष भट्ट और तरसेम टाक को हराया।

वहीं सीनियर वाइस प्रधान राम छाबड़ा (1119 वोट) ने नरिंदर कुमार नरूला (690) को हराया।

जूनियर वाइस प्रधान सूरज प्रताप सिंह (845) ने प्रदीप कुमार शर्मा-रजनीश सिद्धी और विपन कुमार खैहरा को हराया। जॉइंट सचिव साहिल मल्होत्रा (1463) ने मोहम्मद साजिद को हराया। वहीं असिस्टेंट सचिव के पद पर सोनालिका (635) ने जीत दर्ज की।

वहीं व्जीक्यूटिव सदस्यों में अमानत भगत (838), मेहुल खन्ना (832), प्रभु धीर (814), पायल (757), विजय मिश्रा (694), पारस चौधरी (693) तथा नेहा अतरी (649) चुनी गई।


जिला बार एसोसिएशन की चुनी हुई नई टीम को पंजाब हॉटमेल न्यूज़ की तरफ से शुभकामनाएं।