Cricket News: IPL पर BCCI ने लिया ये फैसला, अब इस दिन से शुरू हो सकतें हैं मैच… देखें
पंजाब हॉटमेल, मुंबई/नई दिल्ली/चंडीगढ़। BCCI takes decision to IPL Match in India after Pakistan’s Drone Attack) बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद India-Pakistan के बीच बिगड़े माहौल को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) के मैचों को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है।

शुक्रवार को यहां एक बयान में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हालात को देखते हुए अभी एक सप्ताह के लिए IPL टाल दिया गया है। नया शेड्यूल एक सप्ताह के बाद जारी होगा।
अब अगस्त में मैच होने की संभावना, तो क्या भारतीय टीम नहीं करेगी इस देश का दौरा
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त में भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरा करना है जिसे रद्द किया जाएगा। सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जाएगा। इनकी जगह भारत में आईपीएल के बाकी मैच कराए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार की एडवाइजरी के बाद सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। नई तारीखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा। अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।