Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Corporation Officials in Action: कमिश्नर की अगुवाई में एटीपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण रोका, सरकारी खजाने को लगा रहे थे चूना

Spread the love

जालंधर। Corporation Officials की अवैध निर्माण पर की जा रही लगातार कार्रवाई से सरकार को लाखों की चपत लगाने वालों में सुधार आ रहा है। नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन की अगुवाई में बुधवार को नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की। टीम ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही की। जिसे चर्चित एटीपी सुखदेव वशिष्ट लीड कर रहे थे।

Corporation अधिकारियों की ओर से इस बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई है।

एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों पर 198 मॉडल टाउन मे पासशुदा नक्शे के विपरीत निर्माण को नोटिस निकाला गया है। अवैध बेसमेंट और पहली मंजिल पर ज्यादा कवरेज को नोटिस देते हुए काम बंद करवाया गया है व 546 मॉडल टाउन में बिल्डिंग प्लान से ज्यादा जगह मे निर्माण पर काम बंद करवाया है एवं नोटिस निकाला गया है।

इसके इलावा 330 बी मॉडल टाउन को प्लिंथ लेवेल पर लिफ्ट का फ्रंट ओपन में बनाने का काम रोक कर नोटिस जारी किया गया है। सुखदेव सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि वह अपने नक्शे पास करवा कर ही निर्माण करें और सरकारी खजाने को नुक्सान ना पहुंचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *