पंजाब में ठंड का कहर: 8 जिलों में शीत लहर का अलर्ट, फरीदकोट सबसे ठंडा; हवा भी हुई प्रदूषित
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़/पटियाला। पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। आज 8 जिलों—फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा, जालंधर और फरीदकोट—में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे में तापमान 0.6 डिग्री गिरा और सामान्य से 1.6 डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ। फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज हुआ।
इसी बीच चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने और ठंड से बचाव की सलाह जारी की है।
ठंड के साथ हवा भी प्रदूषित हो चुकी है—मंडी गोबिंदगढ़ में AQI 253, चंडीगढ़ में 217 और जालंधर में 168 दर्ज किया गया।
#PunjabWeather #ColdWaveAlert #PunjabNews #Chandigarh #FogUpdate #AQI #PollutionAlert #Faridkot #WinterSeason #BreakingWeatherNews
