शहीद भगत सिंह जयंती पर जालंधर के व्यापारिक संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान, छात्राओं ने भी दिया सहयोग
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती पर आज जालंधर के व्यापारिक संगठनों ने उनकी प्रतिमा स्थल पर सफाई अभियान चलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह अभियान पिछले दो वर्षों से लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य शहीदों की स्मृति स्थलों की स्वच्छता बनाए रखना है।
इस मौके पर प्रमुख व्यापारी नेता रविंद्र धीर, विपन प्रिंजा, अरुण बजाज, राजेंद्र चतरथ, योगेश मल्होत्रा, अशोक चड्ढा, और पुनीत भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिमा स्थल की सफाई कर समाज को एक प्रेरणास्पद संदेश दिया।
व्यापारी नेता रविंद्र धीर ने इस अवसर पर कहा,”इन महान शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही हम आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं। विगत दो वर्षों से हमारा सफाई अभियान जारी है और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी तय नहीं करती और स्थायी सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होती।
“इस अवसर पर एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन की छात्राएं भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचीं और सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
छात्राओं में प्रमुख रूप से सार्जेंट नेहा, मौसमी, एलसीपीएल दिव्या, भावना, वंशिका, सुमिष्ठा, खुशी यादव, रागिनी, कैडेट मनीषा खातून, कनिष्का, महिमा, पायल कश्यप, और प्रीति कुमारी शामिल रहीं।
व्यापारिक समुदाय और युवाओं की यह सहभागिता न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करती है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल भी पेश करती है।