निकाय मंत्री बलकार सिंह ने 142.12 लाख के सीवरेज Projects के नींव पत्थर रखे
Projects से नूरपुर कॉलोनी, शेखे और मुबारकपुर की सीवरेज समस्या का होगा समाधान
जालंधर। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने मंगलवार को जिले की नूरपुर कॉलोनी, शेखे और मुबारकपुर इलाक़े में 142.12 लाख रुपये की लागत से दो सीवरेज Projects के नींव पत्थर रखे।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नूरपुर कॉलोनी में 200 एम.एम. के 1500 मीटर और 250 एम.एम. के 171 मीटर नई सीवेज लाइनें बिछाई जाएंगी और घरों के कनेक्शन भी लाइनों से जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 5000 लोगों को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि इस परियोजना की कुल लागत 102.96 लाख रुपये होगी।मंत्री ने कहा कि शेखे और मुबारकपुर इलाकों में 200 एम.एम. की 880 मीटर नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड द्वारा 39.16 लाख रुपये मंजूर किए गए है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से सीवेज की समस्या दूर होगी और 4000 लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांवों के विकास के लिए चौबीस घंटे काम कर रही है और गांवों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को समय पर पूरा करने को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनमें 600 यूनिट बिजली माफ़, एक विधायक-एक पेंशन, 664 आम आदमी क्लीनिक, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, ‘सरकार तुहाडे द्वार या लोगो के दरवाज़े पर जिसमें 43 सरकारी सेवाएं (हेल्पलाइन 1076) और 40000 सरकारी नौकरियां देना शामिल है।