Breaking NewsBusinessChandigarhCrimeFeaturedPunjab HotmailPunjab Policeअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

सिटी का हाईप्रोफाइल केस: NOTORIOUS क्लब में हुई थी लड़ाई, टैबी-चावला सहित 3 केस दर्ज, क्लब सील; EASTWOOD ग्रुप के मालिक के बेटे को पीटा था

Spread the love

शहर वासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी रसूखदारों की खूनी जंग, वीडियो और एम एल आर के बाद आखिरकार पुलिस ने की कार्रवाई

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शनिवार रात की रौनक और रविवार की सुबह खौफ में बदल गई थी जब गुरु नानक मिशन चौक स्थित मशहूर क्लब NOTORIOUS में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि जो हुआ, उसने पूरे शहर में हलचल मचा दी। शहर के दो रसूखदार गुट आमने-सामने आ गए और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था।

इस खूनी संघर्ष में EASTWOOD ग्रुप के मालिक त्रिवेणी और तरुण मल्होत्रा के बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष द्वारा MLR (मेडिको-लीगल रिपोर्ट) कटवाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद यह मामला सामने आया।

एक्साइज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, क्लब का लाइसेंस सस्पेंड और बार सील

घटना के बाद एक्साइज विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए क्लब का रेस्टोरेंट लाइसेंस सस्पेंड कर बार को सील कर दिया। प्रशासनिक स्तर पर सख्ती के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है।

टैबी चावला समेत 4 पर FIR, हत्या के प्रयास की धारा शामिल

कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 फीट रोड स्थित चावला प्रॉपर्टी के बंटी चावला समेत तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना-4 में एफआईआर दर्ज की है। उन पर हत्या के प्रयास (धारा 307) सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

शहर में चर्चा का विषय बना मामला

NOTORIOUS क्लब में हुई यह घटना अब शहरभर में चर्चा का विषय बन गई है। रसूखदारों की यह जंग न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि शहर की नाइटलाइफ किस कदर असुरक्षित होती जा रही है।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *