न्यूजीलैंड का जाली VISA लगाकर मारी 11.10 लाख रुपए की ठगी, ट्रैवल Agent मनवीर गिरफ्तार
-पुलिस ने रिमांड पर लिया, कई अन्य लोगों से भी ठगी के मामलों का हो सकता है खुलासा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जालंधर। विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख 10 हजार रूपए की ठगी करने तथा चैक बाऊंस होने पर जान से मार देने की धमकी देने वाले ट्रैवल एजैंट को बस अड्डा चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए उक्त आरोपी ट्रैवल एजैंट की पहचान मनवीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी बाबा दीप सिंग नगर पठानकोट बाईपास थाना डवीजन नंबर-8 जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रैवल एजेंट ने संतोखपुरा निवासी हरमेश कुमार पुत्र बलबीर कुमार को न्यूजीलैंड का जाली वीजा लगाकर देने दिया था। उसके खिलाफ थाना डवीजन नंबर-6 (मॉडल टाऊन) में आई.पी.सी. की धारा-406, 420 तथा 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल्ज रैगुलेशन एक्ट-2014 के तहत 22 नवम्बर को 247 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ट्रैवल एजैंट को कल माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितने भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी की है।