Breaking NewsChandigarhCrimePunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर: सालाना मेले में बवाल, हथियार लहराने से रोका तो युवक की हत्या, गोलियों से दहशत; गोलियों से दहशत लोग

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में आयोजित सालाना मेले के दौरान मंगलवार देर रात एक खौफनाक घटना हुई। धार्मिक कार्यक्रम के बीच पांच अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और आते ही हथियार लहराने लगे।

मेले में मौजूद राहुल नामक युवक ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तो हमलावरों ने उससे गाली-गलौच शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख धार्मिक स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया।

मामला शांत करवाकर उन्हें वहां से भेज दिया गया।लेकिन कुछ देर बाद वही युवक दोबारा लौटे और दातर (तेजधार हथियार) से राहुल और उसके साथी पर हमला कर दिया।

इस हमले में गुरप्रीत उर्फ गोपी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। हमलावरों ने गोलियां भी चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना के वक्त राहुल किसी तरह घर में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *