चंडीगढ़ में एनकाउंटर: फार्मेसी और जालंधर में ‘Fortuner’ पर फायरिंग केस के दोनों शूटर गिरफ्तार, गोली लगी!
#ChandigarhEncounter #PoliceEncounter #SevakPharmacyFiring #BreakingNews #CrimeAlert #PunjabPolice #ChandigarhCrime #ShooterArrested
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। चंडीगढ़ की सेवक फार्मेसी पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को पुलिस ने सेक्टर-39 की मंडी के पास जंगल एरिया में मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

एक गोली पुलिस कर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े।
घायल आरोपियों की पहचान राहुल और रिक्की के रूप में हुई है, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दूहन और उनकी टीम ने अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान रविंदर बूरा, नीरज गुज्जर, संदीप समेत कई पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। एनकाउंटर के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सेवक फार्मेसी पर फायरिंग के बाद आरोपियों ने डेराबस्सी में फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटने की कोशिश की थी।
फरारी के दौरान जालंधर में भी एक प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर कार पर गोलियां चलाई गईं। लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बीच इस एनकाउंटर को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
