AmritsarBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaInternationalPositive NewsReligiousअमृतसरजालंधरधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियाना

ननकाना साहिब यात्रा को केंद्र की मंजूरी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्रद्धालुओं में उमंग, 3000 सिख करेंगे ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/न ई दिल्ली। सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान स्थित पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा को मंजूरी दे दी है। यह यात्रा लंबे समय से बंद थी, लेकिन अब नवंबर 2025 में भारत से 3000 सिख श्रद्धालु 10 दिन के वीज़ा पर पाकिस्तान जाएंगे।

जत्था अटारी-वाघा बॉर्डर से रवाना होगा और श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान ननकाना साहिब के साथ-साथ पाकिस्तान के अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के माध्यम से पासपोर्ट और पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

केवल वही 3000 पंजीकृत श्रद्धालु पाकिस्तान जा सकेंगे, अन्य संस्थाओं या व्यक्तिगत स्तर पर कोई जत्था नहीं भेजा जाएगा। दोनों समितियों को अपनी सूची राज्यों के गृह विभाग को भेजनी होगी, जिसके बाद केंद्र सरकार की मंजूरी पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग वीजा जारी करेगा।

यह यात्रा खास महत्व रखती है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते यह धार्मिक यात्रा पिछले समय से स्थगित थी। अब रोक हटने से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

कई परिवार इसे पीढ़ियों बाद मिलने वाला अवसर बता रहे हैं, जब वे गुरु नानक देव जी के पावन जन्मस्थान और पाकिस्तान के अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों की हज़ारी लगा सकेंगे।

पंजाब और दिल्ली की सिख संस्थाओं ने इसे केंद्र सरकार का सकारात्मक कदम बताते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी।

श्रद्धालुओं का जत्था अटारी से अरदास, कीर्तन और जयकारों के साथ रवाना होगा, जो इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *