Celebration: ऑल इंडिया गार्ड्स कॉउंसिल की Jalandhar ब्रांच ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, नई Body का गठन
जालंधर। भारत में ट्रेन प्रबन्धकों ने ऑल इंडिया गार्ड्स कॉउन्सिल (एआईजीसी) का 59वां स्थापना दिवस को मनाया और Jalandhar ब्रांच ने भी झंडोतोलन कर स्थापना दिवस मनाया। ज्ञात हो को आज ही के दिन 18 फरवरी 1966 को लुधियाना के गार्ड सरदार अत्तर सिंह आहूजा के नेतृत्व में इस संस्था की स्थापना की गई थी। आहूजा जी ने उस जमाने में पूरे भारत मे घूम घूमकर स्टेंशनो पर रखे गार्ड लाईन बॉक्स से उनका नाम और हेडक्वार्टर लिखकर, उन्हें पोस्टकार्ड भेजा और उनको एकत्र कर 18 फरवरी 1966 को दिल्ली में पहली बैठक की और एआईजीसी की स्थापना की।
यह संस्था रेल में ट्रेन प्रबंधकों की समस्याओं और मांगो के लिए सतत प्रयासरत रही है। ऑल इंडिया गार्ड्स कॉउन्सिल की जालंधर शाखा ने स्थापना दिवस को भव्यता पूर्वक मनाया। इस अवसर पर कॉउन्सिल ने मंडल परिचालन विभाग के दिशानिर्देश में एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें रेल यात्रियों और माल को संरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुँचाने के लिए रेल संरक्षा नियमो पर परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाइंट ज़ोनल सचिव ब्रजेश कुमार और संस्था के डिविजनल अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव गुप्ता ने की। इस कार्यक्रम मे बाबूलाल, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, प्रभात रंजन ने भाग लिया। रविवार को जालंधर ब्रांच की बॉडी भी नई बनाई गयी। ट्रेन मैनेजर के मुख्य मुद्दे पर चर्चा की गयी जैसे गार्ड लाइन बॉक्स, 4200 ग्रेड पे, एमएसीपी और इंकम टेक्स मे छुट, सेल एलोवेन्स व ब्रेकभान के स्थिति मे सुधार के मांग रखी।