Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Cause for concern In Punjab: एक तरफ जागरुकता अभियान तो दूसरी तरफ धड़ल्ले से बिक रहा मौत का सामान, कार्रवाई न के बराबर!

Spread the love

फिर चाइनीज मांझे का शिकार हुआ पांच साल का बच्चा, मुंह में डोर फंसने से आठ टांके आए… शुक्र है जान बच गई!

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रतिबंधित चाइनीज (प्लास्टिक) डोर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दावे बड़े-बड़े किए गए लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। एक तरफ जागरूकता अभियान तो दूसरी तरफ दुकानदार धड़ल्ले से मौत का सामान बेच रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर परिवार सहित जा रहा 5 साल का बच्चा बुरी तरह लहू लुहान हो गया‌।

उसके मुंह पर प्लास्टिक डोर फस गई थी।दूसरी ओर क्षेत्रीय कार्यालय पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने चाइना डोर की बिक्री, उपयोग और जमाखोरी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया और जिसके तहत शहर में डोर और पतंग बेचने वाले दुकानदारो की दुकानों की अचानक चेकिंग के इलावा लोगों को चाइना डोर के खतरों के बारे में भी जागरूक किया गया।

पी.पी.सी.बी जालंधर के एक्सियन इंजी.संदीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी के त्योहार के मद्देनजर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार जालंधर में प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री, भंडारण और उपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शुक्रवार को जालंधर शहर में पतंग बेचने वाली दुकानों की रैंडम जांच की गई, जिसके दौरान दुकानदार केवल सूती धागे की डोर बेचते पाए गए।

उन्होंने आगे बताया कि लोगों को प्रतिबंधित चाइना डोर के खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए सुबह प्रमुख समाचार पत्र विक्रेताओं के माध्यम से पर्चे वितरित करने के अलावा, जालंधर शहर, करतारपुर, भोगपुर और आदमपुर में महत्वपूर्ण स्थानों विशेषकर स्कूलों के पास ऐसे जागरूकता पंफलेट भी चिपकाए गए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाइना डोर के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूलों में विशेष भाषण भी आयोजित किए गए।

एक्सियन संदीप कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार ने चाइना डोर की बिक्री, खरीद, निर्माण, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस निषेध आदेश का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें 5 साल तक की कैद, एक लाख रुपये का जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

सड़कों गलियों में लटक रही मौत की डोर!

जालंधर। महानगर जालंधर में चाइनीज (प्लास्टिक) मांझे का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा पांच वर्षीय बच्चा प्लास्टिक डोर की चपेट में आ गया। पीड़ित की पहचान विवांश के तौर पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर पर हुए हादसे में विवांश की नाक, आंख और कान जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायल बच्चे को निजी अस्पताल में पहुंचाया। घटना के दौरान व्यक्ति बेटा और पत्नी के साथ बसंत की खरीददारी करने जा रहे था। बताया जा रहा है कि बच्चे को 8 टांके लगे है और महिला को भी चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला सुमन के हाथ पर भी डोर फिर गई।

माडल टाउन में सैलून चलाने वाले गुरदीप सिंह ने कहा वो मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ काम से गया था। बेटा विवांश बाइक पर आगे बैठा और पत्नी सुमन पीछे बैठी थी। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे वे गुरु नानकपुरा फ्लाईओवर से गुजर रहे थे तो विवांश रोने लगा। जिसके बाद बाइक रोक कर देखा, तो बेटे के चेहरे पर प्लास्टिक डोर लिपटी थी और वो खून से लथपथ था और पत्नी के हाथ पर भी कट लग गया था।

जिसके बाद राहगीरों ने बेटे को कार में बिठाकर निजी अस्पताल ले गए। गुरदीप ने कहा अगर वक्त रहते वह मोटरसाइकिल न रोकते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं और चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *