Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

शाहकोट High टेक नाके पर कार चालक ने ASI को उड़ाया, रुकने का इशारा किया तो बढ़ाई रफ्तार

Spread the love

डिवाइडर पर कार टकराने से नीचे गिरे ASI, गंभीर हालत में डीएमसी लुधियाना रेफर

ASI को साथी कर्मचारियों ने पहुंचाया अस्पताल, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी कार छोड़कर भागा

जालंधर। जालंधर के शाहकोट में हाइटेक नाके पर तेज रफ्तार कार ने ASI को टक्कर मार दी। शाहकोट में कार उन्हें घसीटते हुए अपने साथ ले गई और कुछ दूरी पर ASI सुरजीत डिवाइडर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना के बाद थोड़ी आगे जाकर कार सवार रुका और कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

ASI सुरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कार एएसआई को टक्कर मारने के बाद कार घसीटते हुए ले जाती दिखाई दी।

बाजवा कलां के रहने वाले ASI सुरजीत सिंह जालंधर देहात पुलिस में तैनात है। गुरुवार को उनकी ड्यूटी शाहकोट में सतलुज दरिया से सटे कावां पत्तन गांव में हाईटेक नाके पर लगाई गई थी। दोपहर के समय नाके पर उन्होंने सफेद रंग की जेन कार को रुकने का इशारा किया।

ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय उसे भगा लिया। अपनी तरफ स्पीड में कार आती देख ASI सुरजीत ने साइड होने की कोशिश की। ड्राइवर ने कार एएसआई पर चढ़ा दी और उन्हें घसीटते हुए कुछ दूरी पर डिवाइडर पर जाकर गिरा दिया। इसके बाद कार दोबारा हाईवे पर आई और रेलिंग से टकराकर रुक गई। ड्राइवर तुरंत कार से उतरा और फरार हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारी एएसआई सुरजीत की तरफ दौड़े। उन्होंने तुरंत एएसआई को शाहकोट सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसी लुधियाना अस्पताल रेफर कर दिया। थाना शाहकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए कार डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *