Breaking Newsकनाडाचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबबिजनेसराज्य समाचार

Canada-India News : कनाडा वीजा आवेदकों के लिए नया झटका, कनाडा इमिग्रेशन स्टाफ में बड़े पैमाने पर छंटनी… ऐसे पड़ेगा असर!

Spread the love

आव्रजन सेवाओं में और गहरा सकता है संकट, पंजाबी समुदाय के लिए चिंता, 22. 67 लाख आवेदन लंबित हैं विभाग के पास

पंजाब हॉटमेल, जालंधर।आव्रजन आवेदनों का लंबित आंकड़ा 22 लाख से अधिक होने के बावजूद, कनाडा सरकार ने आव्रजन एवं नागरिकता सेवा विभाग से 3,300 नौकरियां समाप्त कर दिया है। जिससे पंजाबी मूल के लोगों को गहरा झटका लगा है और उनके वीजा प्रोसेस व इमिग्रेशन की फाइल की गति बिलकुल धीमी हो जाएगी।

इसका सबसे असर उन लोगों पर होगा, जो कनाडा में पीआर लेने के लिए इंतजार कर रह हैं। जिसमें पंजाबी मूल के 7 लाख लोग शामिल हैं। संघीय सरकार का कहना है कि वह आव्रजन स्तर में गिरावट और वित्त पोषण की कमी के कारण कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है, तथा इस कमी को अस्थायी कर्मचारियों के माध्यम से पूरा करने का प्रयास करेगी। छंटनी से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर परिचालन प्रभावित होगा नवंबर 2024 के अंत तक आव्रजन और नागरिकता सेवा विभाग के पास 22 लाख 67 हजार से अधिक आवेदन लंबित थे, जिनमें से 12 लाख 61 हजार का तय समय सीमा के भीतर निपटारा होने की उम्मीद है, लेकिन बाकी 10 लाख आवेदनों पर तलवार लटक जाएगी।

1 जनवरी, 2024 से 30 नवंबर, 2024 तक 787,000 अध्ययन वीज़ा आवेदन संसाधित किए गए और 1177,000 वर्क परमिट आवेदन भी संसाधित किए गए। कनाडा के नामचीन इमिग्रेशन एक्सपर्ट परविंदर सिंह मोंटू का कहना है कि कनाडा सरकार ने अक्टूबर 2024 में घोषित तीन वर्षीय योजना के तहत आव्रजन लक्ष्यों में कमी की घोषणा कर चेता दिया था कि सारा सिस्टम बदलने जा रहा है। अगामी तीन सालों में पीआर देने में 35 फीसदी कटौती की जा रही है। इसलिए आवेदनों को संसाधित करने के लिए कम कर्मचारियों की आवश्यकता होगी और इसलिए अगले तीन वर्षों में आवेदकों की संख्या कम हो जाएगी।

इस अवधि में 3,300 कर्मचारियों की छंटनी की गयी है लेकिन इसका असर तो 10 लाख आवेेदकों पर पड़ने जा रहा है, जिसमें बहुसंख्यक पंजाबी है।कनाडा के लोक सेवा गठबंधन की अध्यक्ष शेरोन डिसूजा ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर छंटनी से कर्मचारियों के परिवारों और आव्रजन सेवाओं पर निर्भर लोगों पर असर पड़ेगा। आव्रजन सेवाओं में संकट और भी गहरा सकता है।

कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड के अनुसार, 2024 में आव्रजन और नागरिकता सेवा विभाग में कर्मचारियों की संख्या 13,092 दर्ज की गई, जो 2022 में 10,248 और 2019 में 7,800 के आंकड़े से काफी अधिक है। ट्रूडो सरकार के वार्षिक बजट के अनुसार, अगले चार वर्षों में सरकारी कार्यालयों से पांच हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

पीआर का इंतजार कर रहे जालंधर के एक युवक ने बताया कि उसके मन में अब काफी चिंता है। वर्क वीजा खत्म होने जा रहा है, पीआर की फाइल अटकी पड़ी है। उपर से इमिग्रेशन के 3300 अधिकारियों की छुट्टी कर दी गयी है।कनाडा से सुखविंदर सिंह के मुताबिक, इसको लेकर विरोध भी शुरू हो रहा है। एनडीपी आव्रजन विभाग की आव्रजन आलोचक जेनी क्वेन ने आरोप लगाया कि आव्रजन आवेदनों का लंबित बोझ पहले से ही बहुत बढ़ चुका है तथा कर्मचारियों की कटौती से स्थिति और भी बदतर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *