बंटी नीलकंठ ने आप प्रत्याशी रहे निखिल अरोड़ा को बर्तनों से पीटा, रस्म किरया में शामिल हुए थे… ये वजह आई सामने
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। चुनावी रंजिश में एक बार फिर आपा खोने वाले कांग्रेस के पार्षद बंटी नीलकंठ रस्म किरया में अपने वार्ड के हारे हुए प्रत्याशी की जमकर पिटाई की। बंटी नीलकंठ पर आरोप है कि उन्होंने रस्म किरया ख़त्म होते ही निखिल अरोड़ा को गंदी गालियाँ दीं।

फिर सर्विस स्पून उसकी गर्दन पर मारे।जिसके बाद निखिल को वहाँ खड़े लोगों ने घर भेजा। निखिल के भाई ने बताया कि उनका भाई इलाके में किसी के देहांत के बाद उनकी रस्म किरया पर गए थे कि वही बंटी नीलकंठ भी आए हुए थे।

जिन्होंने अपने साथियों सहित उनके ऊपर सर्विस सपून से ताबड़तोड़ वार किए। वहीं बंटी नीलकंठ ने भी आरोप लगाया गया है कि निखिल ने उनपर हमला किया।

उनकी चेन भी तोड़ी दोनों पक्षों ने सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया है पुलिस मामले की जाँच में लगी है, हालाँकि बंटी नीलकंठ को फ़ोन किया पर उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
इससे पहले भी चुनाव के दौरान बंटी नीलकंठ की शराब से भरी गाड़ी आने रोका था तो निखिल अरोड़ा के बड़े भाई के साथ भी मारपीट के आरोप लगे थे, जिसकी वीडियो भी सामने आई थी।