MOGA में दबंगों ने पुलिस कर्मचारी को पीटा, सरकारी पिस्तौल और मोबाइल छीना
मोगा/जालंधर। शुक्रवार की देर रात MOGA के लोहारा चोक के पास एक इनोवा में सवार 4/5 लुटेरों ने एक पुलिस मुलाजिम के सिर पर तेज धार हतियार से हमला करके पुलिस मुलाजिम की मोबाइल और सरकारी 9 एमएम पिस्टल लेकर हुए फरार। सतनाम के पिता जनरल सिंह ने बताया की उनके बेटा कमालके पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल है।
सतनाम सिंह बीती देर रात अपने घर से कामालके चौकी ड्यूटी जाते समय मोगा के लोहारा चोक के पास उनके ब्रिजा गाड़ी पंचार हो गया सतनाम गाड़ी की टायर बदलने लगे तो पीछे से आकर सतनाम के सिर पर तेज धार हतियार से हमला करके उनके मोबाइल और सरकारी 9 एमएम पिस्टल लेकर फरार हो गया। सतनाम सिंह को जख्मी हालत में कोट ई सेखा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। सतनाम की सिर पर 100 टांका लगे हे वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।