Breaking: पै गया पंगा, प्रशासन ने ठीक नहीं किया… विरोध में हाईकोर्ट पहुंच गए पटाखा कारोबारी, इस दिन सुनवाई; पढ़ें
दीपावली से पहले सभी को समान लाइसेंस देने की मांग, पटाखा बेचने की जगह पक्की नहीं, फंस गया पेंच
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। दीपावली से पहले जालंधर में पटाखा मार्केट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस बार शहर के पटाखा विक्रेताओं के एक समूह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर मांग की है कि सभी पटाखा विक्रेताओं को समान रूप से लाइसेंस जारी किए जाएं और किसी के साथ भेदभाव न किया जाए।
विक्रेताओं का कहना है कि हर साल पटाखा मार्केट लगाने में प्रशासन की देरी और अस्थिरता से उनका कारोबार प्रभावित होता है।
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को दीपावली से पहले ही पटाखा मार्केट के लिए स्थायी स्थान तय करना चाहिए, ताकि व्यापारी समय पर तैयारी कर सकें। यह याचिका गुरुवार को दाखिल की गई।
पहले बर्ल्टन पार्क में लगती थी मार्केट
याचिकाकर्ताओं ने अदालत को बताया कि पहले बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगाई जाती थी, जो लगभग 60 एकड़ क्षेत्र में फैला है।
उस समय लगभग 8 एकड़ जमीन पटाखा व्यापारियों के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन भीड़ और पार्किंग की समस्या के चलते यातायात प्रभावित होता था, जिससे आम जनता को परेशानी होती थी।
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन नई जगह तय करे, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो।
इसके अलावा, उन्होंने सुझाव दिया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक से अधिक मार्केट भी लगाई जा सकती हैं, ताकि भीड़ कम हो और लोगों को खरीदारी में आसानी हो।
पठानकोट चौक के पास लग सकती है नई मार्केट
जालंधर प्रशासन की ओर से अभी तक पटाखा मार्केट का स्थान तय नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि इस बार मार्केट पठानकोट चौक के पास सर्कस ग्राउंड में लगाई जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।
पटाखा विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि हर साल अनुमति प्रक्रिया में अनुचित देरी और पक्षपातपूर्ण रवैया देखने को मिलता है, जिससे कई व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।
अब इस पूरे मामले में 13 अक्तूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, जो पटाखा विक्रेताओं के भविष्य और इस साल की मार्केट व्यवस्था को लेकर निर्णायक साबित हो सकती है।