Air StrikeBreaking NewsCrimeIndian ArmyPunjab Policeअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Breaking: देर रात धमाकों की आवाज, Punjab के 3 गांवों में गिरीं मिसाइलें; आर्मी साथ ले गई

Spread the love

फटने से पहले न्यूट्रीलाइज हुई, 7 मिनट में 6 धमाके; जालंधर में भी आई थी आवाज… पुलिस की छुट्टियां रद्द

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Indian army and police found missile scrap) ‘Operation Sindoor’ एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में मिसाइल गिरी मिली हैं। यह मिसाइल अमृतसर के 3 गांवों में मिलीं। SSP अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी तुरंत आर्मी को दी गई। इसके बाद आर्मी मौके पर पहुंची और इन मिसाइलों को साथ ले गई।

जानकारी के मुताबिक Punjab police को ये मिसाइलें गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में खेतों में मिली हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।

आदमपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट… देर रात आई थी धमाके की आवाज

इधर देर रात जालंधर में धमाके की आवाज की सूचना सामने आई। जिसके बाद 2.07 से 2.40 तक ब्लैकआउट रखा गया। आदमपुर के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि देर रात को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि भोगपुर के इलाके में ब्लास्ट हुआ है। तभी थाना भोगपुर की टीम को मौके भेजी। जांच में बात सामने आई कि ट्रक का टायर फटने से धमाके की आवाज आई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के इलाके में चेकिंग चेक की जा रही है।

चंडीगढ़: मेडिकल इमरजेंसी… अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, 24×7 ड्यूटी पर तैयार रहने के आदेश… पीजीआई में ये कदम उठाया

एयर स्ट्राइक के बाद मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए चंडीगढ़ में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उन्हें 24×7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन, चंडीगढ़ (यूटी) के हेल्थ डायरेक्टर ने आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *