Breaking NewsBusinessChandigarhCityCrimePunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Breaking: तो hotel mariton में रेप हुआ था या चल रहा था धंधा! कनाडा से आए युवक ने पैसे देकर बुलाई थी…? पढ़ें

Spread the love

होटल मेरिटन के खिलाफ भी जांच शुरू

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। होटल मेरिटन में नूरमहल की लडकी के साथ बलात्कार हुआ था या होटल मेरिटन में वह जिस्मफरोशी के धंधे के लिए आई थी! इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। लडका कनाडा से आया हुआ था और उसने लड़की को रात बिताने के लिए होटल मेरिटन बुलाया था जहां अय्याशी व जिस्मफरोशी के इस धंधे पर कोई खतरा नहीं हो सकता था।

रात 12 बजे लड़की नूरमहल से निकली थी और स्कूटी से जालंधर पहुंची। जहां पर रामामंडी के लड़के कनाडा से लौटे अमनप्रीत लाली ने कमरा किराए पर लिया। अंदर कमरे में जिस्म के सौदे के पैसे को लेकर तल्खी हो गयी।

लड़की ने गुस्से में आकर पुलिस को शिकायत की कि उसको शादी का झांसा देकर होटल बुलाया गया जहां उसके साथ दुराचार हुआ।हालाँकि यह बात सामने आयी है कि होटल में दो कमरे बुक किये गए थे।

एक कमरे में जिस्मफरोशी के लिए आई लड़की व अमनप्रीत था जबिक दूसरे कमरें में उसके दो दोस्त। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है कि दोनों युवक कार्लगर्ल के कमरें में गए थे या नहीं ?

पुलिस को चैट मिली है जिसमें लड़का अमनप्रीत जिस्म का सौदा कर रहा था। सवाल खडा हो रहा है कि होटल मेरिटन ही क्यों चूज किया गया अय्याशी के लिए? क्या होटल में जिस्मफरोशी पर रोक टोक नहीं है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *